Golgappa Challenge: एक गोलगप्पा खाने में छूटे बड़े-बड़े महारथियों के पसीने, वीडियो देख पीट लेंगे माथा
Aug 29, 2023, 01:51 AM IST
Golgappa New Challenge Video: भारत में गोलगप्पे के दीवाने की भरमार पड़ी हुई है लेकिन इस 'महाबली गोलगप्पे' को खाने में बड़े-बड़े महारथियों के भी पसीने छूट गए. गोलगप्पे खाने का रिकॉर्ड बनाने वाले भी इस एक गोलगप्पे का चैलेंज लेने में डर गए. वीडियो में गोलगप्पे का साइज देख आप भी हैरान हो जाएंगे.