गोवा वाले बीच पर लहरों के संग मस्ती करता दिखा किंग कोबरा सांप, तभी शख्स आया और उठाकर समंदर में फेंक दिया
King Cobra: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है गोवा के बीच पर इस सांप की मस्ती (Snake on goa beach) का वीडियो. जो लहरों के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन इसका खेलना लोगों को पसंद नहीं आया और उसे उठाकर पानी में फेंक दिया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है नाग (Nag Nagin Video) का ये वीडियो