भारत के जंगल में मिला हद से ज्यादा लंबा और मोटा अजगर, देख लोगों में मचा हड़कंप; लंबाई हैरान कर देगी
भारत के एक जंगल में हद से ज्यादा मोटा और लंबा अजगर सांप मिला. देख आस पड़ोस में मौजूदा लोग हल्ला मचाने लगे. अजगर की फुर्ती देख सब हैरान रह गए. कुछ ही सेकंड्स में अजगर कई फीट लंबे पेड़ पर चढ़ गया. इसकी लंबाई देख आप भी हो जाएंगे शॉक्ड. देखें वीडियो.