एक-दूसरे से लिपटकर रोमांस करने लगे नाग-नागिन, वीडियो देख शर्मा जाएंगे आप
Snake Romance: सांपों को दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है. सांपों में मौजूद जहर की एक बूंद ही इंसानों को मौत नींद सुला सकती है लेकिन यह जहरीले सांप जब प्यार करने पर आते हैं तो खूब करते हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में नाग और नागिन दोनों से एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने मौके का वीडियो बनाकर पोस्ट किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो की रिच काफी बढ़ने लगी है.