लू और गर्मी से कस्टमर को बचाने के लिए बिकानेर के ऑटोवाले ने अपनाया देसी जुगाड़, कबाड़ से बना डाला कूलर
आकांक्षा Sat, 27 Jul 2024-9:21 am,
Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान के बिकानेर का एक ऑटोवाला इतना जबरदस्त इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है कि वीडियो देख आप भी वाहवाही करेंगे. दरअसल, ऑटो ड्राइवर ने देसी जुगाड़ से ऑटो में कूलर बना दिया. जी हां, भैया ने गीला कंबल और कूलर की खराब साइड्स को जुगाड़ से अपने रिक्शा में फिट कर डाला. ऐसा देसी जुगाड़ देख आपके होश भी उड़ जाएंगे.