पहाड़ों पर चला रहा था स्पीड में बाइक, टर्न आने पर नहीं ले सका सही कट, जा गिरा सीधा... देखें Video
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे यह बाइक ड्राइवर पहाडों पर बेखौफ काफी स्पीड में बाइक चला रहा है, जिस कारण वह टर्न आने पर सही कट नहीं ले सका और सीधा सड़क किनारे जा गिरा. लोग वीडियो देख बोल रहे हैं कि शायद बाइक ड्राइवर अपना दिमाग घर छोड़ आया है.