बाइक चलाते हुए कभी न करें ये वाली हीरोपंती, वरना सीधे यमराज से होगी मुलाकात; वीडियो देख कांप जाएंगे आप
Nov 02, 2023, 12:48 PM IST
यातायात को लेकर अक्सर सरकारी गाइडलाइन जारी होती है. लोगों को सचेत किया जाता है कि वो संभलकर गाड़ी चलाए. इसके बवाजूद कुछ मनचले नियमों को ताक पर रखकर बाइक रेसिंग करने लगते हैं. इस रेसिंग के चक्कर कई बार बड़े एक्सीडेंट भी हो जाते हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. सोशल मीडिया वायरल वीडियो में एक लड़का बाइक पर स्टंट करने की तैयारी में है, वहीं दूसरी तरफ इस स्टंट की रील बनाने के लिए एक और लड़का खड़ा है लेकिन राइडर जैसे ही बाइक पर स्टंट करने की तैयारी करता है, तभी भयानक एक्सीडेंट होता है जो सबके लिए किसी सबक की तरह है.