93 साल की दादी ने अपनी सहेलियों के बीच किया बिंदिया चमकेगी पर लाजवाब डांस, पुरानी एक्ट्रेस मुमताज भी हुईं फेल
सोशल मीडिया पर 93 साल की दादी ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. दोस्तों दादी ने पुरानी एक्ट्रेस जिसने इस पर डांस किया है उसको भी फेल कर डाला. बात हो रही है खूबसूरत अदाकारा मुमताज की. अब जरा दादी का ये जज्बा देखिए आप ही बताइए है न तारीफ के काबिल. वीडियो ने लूटा सबका दिल.