सोए हुए कोबरा को छेड़ना पड़ा भारी, मौत के मुंह से बाहर आया ये शख्स!
सोए हुए सांप को कभी नहीं छेड़ना चाहिए लेकिन ये भाईसाहब तो कमाल हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये आदमी कोबरा को परेशान करता है और फिर कोबरा उसे काटने के लिए जाता है तो उसके पसीने छूट जाते हैं.