घर की दीवार में छिपे किंग कोबरा को बाहर निकालने लगा रेस्कयूअर, पास खड़े लड़के पर कूद पड़ा सांप; फिर जो हुआ...
जहरीले सांपों(Poisonous Snakes Video) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब एक काले किंग कोबरा(Cobra Video) का वीडियो सामने आया है. यह सांप किसी जंगल में नहीं बल्कि घर की दीवार(Cobra in Home Wall Video) में छिपा बैठा था. देख घरवाले सहम उठे. इसके बाद रेस्क्यूअर(Cobra Rescue Video) सांप को बाहर निकाल रहा था तभी वह पास खड़े लड़के की तरफ उछाल पड़ा. आगे क्या हुए देखें वीडियो.