अरे बाप रे...ये नजारा देखकर आप भी गारंटी है हंसेंगे तो सही. हर जगह दहशत फैलाने वाला किंग कोबरा एक बंदर से डर गया. बंदर ने किंग कोबरा को इतना परेशान किया कि वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा शेयर. यूजर कह रहे हैं-बंदर तो भाई गजब की चीज है.