King Cobra: ब्लैक किंग कोबरा ने लिया बंदर से पंगा, करवाई सरेआम बेइज्जती; फन फैलाना भी हो गया वेस्ट
अरे बाप रे...ये नजारा देखकर आप भी गारंटी है हंसेंगे तो सही. हर जगह दहशत फैलाने वाला किंग कोबरा एक बंदर से डर गया. बंदर ने किंग कोबरा को इतना परेशान किया कि वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा शेयर. यूजर कह रहे हैं-बंदर तो भाई गजब की चीज है.