शख्स की धोती में घुस गया नाग, जैसे ही हुई थोड़ी हलचल उछल के भागा; मजेदार सीन दूर से देखती रही नागिन
Snake in dhoti: फनी है लेकिन डराने वाला भी. जब इस शख्स की धोती में काला सा नाग घुस गया. फिर क्या हुआ जरा देखिए तो. रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो. बेचारा बिधक कर उठ भागा. वीडियो देख कई लोग तो जोरदार तरीके से कमेंट में हंस भी रहे हैं.