Viral Man: इंदौर में शख्स ने आग पर हाथ सेंकने का ढूंढा नया तरीका, बाइक पर अंगीठी जालकर सड़क पर की स्टंटबाजी, देखें वायरल वीडियो
Jan 21, 2023, 22:45 PM IST
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो में दो युवक बाइक पर नजर आ रहे हैं. बाइक के पीछे की सीट पर एक युवक राइडर से पीठ सटाकर बैठा है और चलती बाइक पर सिगड़ी से हाथ तापते हुए नजर आ रहा है. बाइक की गति की वजह से हवा के चलते सिगड़ी से कई बार तेज लपटें भी निकल रही हैं. देखें वायरल वीडियो