लड़के ने फोड़ा अंडा को निकल आई बिच्छुओं की बारात, नजारा देख शख्स की हालत हो गई खराब
Scorpions in Egg: कभी आपने अंडे में से बिच्छू निकलते हुए देखे हैं? अगर नहीं तो इस वीडियो में देख लीजिए. एक शख्स ने जैसी ही अंडा फोड़ा उसमें से बिच्छू निकलना शुरू हो गए. सिर्फ 1 या 2 नहीं बल्कि अंडे में से बिच्छुओं की बारात निकल आई. नजारा देख लड़के की चीख निकल गई. देखें वीडियो.