Urfi के फैशन को छोड़िए जरा इस जनाब की करतूत देखिए, हंसा-हंसाकर पेट दर्द करा देगा VIDEO
Boy Copied Urfi Javed: सोशल मीडिया पर हमें एक ऐसे लड़के का अकाउंट मिला है जिसका फैशन देख खुद उर्फी जावेद का सिर चकरा जाएगा. जी हां, उर्फी के हर फैशन को मात देने के लिए ये लड़का तैयार रहता है. हर ड्रेस का ऐसा बॉयज वर्जन बनाता है कि वीडियो देख आपका पेट भी हंस-हंसकर फूट जाएगा. इस लड़के के वीडियोज पर लाखों में व्यूज और शेयर्स आते हैं.