लड़के ने `आगा बाई` गाने पर शानदार बैली डांस, कमर की थिरक देखकर नहीं हटेंगी आपकी नजरें
Dec 02, 2023, 13:24 PM IST
सोशल मीडिया पर कई सारे आइटम सॉन्ग पर वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. जिसमें एक लड़का सुपरहिट Item Song आगा बाई पर जबरदस्त बैली डांस करता हुआ है. उसकी कमर की थिरक इतनी शानदार है कि लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. आप भी देखें सोशल मीडिया का सबसे शानदार डांस...