गैस जलाने के लिए भाई ने लगाया जबरदस्त दिमाग, देख लोग बोले- इसको तो इसरो में भेजो...
Indian Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर एक लड़के की जबरदस्त तारीफ हो रही है. वजह क्या है ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. तो फटाफट कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. खैर, ये तो मजाक की बात है. लेकिन सचमुच इस लड़के ने गैस स्टोव जलाने के लिए स्थैतिक ऊर्जा का सहारा लिया. पीछे एक लड़का कंबल को सिर से हटाता है और लड़का अपनी उंगली गैस पर रख देता है और उसकी ऊर्जी से गैस जल जाती है. ध्यान रहे ऐसे चीजें किसी बड़े की उपस्थिती में ही करें. यह जानलेवा खतरा भी हो सकता है.