Waooo! लड़के ने एक उंगली छुआकर जला दी गैस, सेकेंड्स में वायरल हुआ ये जबरदस्त कारनामा
Desi Jugaad: लोगों में इतना टैलेंट होता है ये वीडियो देखकर आपको समझ आ जाएगा. जी हां, ये सच है कि इस बंदे ने बिना लाइटर और माचिस के ही गैस का बर्नर जला दिया. इसकी पीछे साइंस का कमाल है. लेकिन लोग इस वीडियो में हो रही इस चीज को काफी खतरनाक और घातक बता रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि स्टैटिक एनर्जी जब पैदा हुई तभी ये लड़का गैस बर्नर जला पाया. वैसे आप बताइए इस घटना पर आपकी राय क्या है?