बाइक पर स्टंट मार रहा था लड़का, 1 सेंकड में निकल गई सारी छपरीगिरी; देख लोग बोले- अब आ गया स्वाद?
Viral Video: गजब! वीडियो देखकर आप क्या बोलने वाले हैं ये तो हमने हेडलाइन में ही दे दिया. अब जरा हटके हो जाए. खैर...ये तो थी मजाक की बातें. लेकिन अगर पीछे से तेज स्पीड में कार या बस आ रही होती तो वहीं खेत खत्म था. स्टंट करने के चक्कर में कितने युवा इस कदर डूब जाते हैं कि उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ता कि ये उनके लिए कितनी मुसीबत की बात है. अगर आपके आस-पास भी ऐसे लोग हैं तो जरा समझाइए उन्हें. ये वीडियो लाइफ का बहुत बड़ा मैसेज दे रही है.