स्कूल डांस कॉम्पटीशन में लड़के ने `बेशर्म रंग` पर उड़ाया गर्दा, स्टेप्स ऐसे कि भूल जाओगे Deepika Padukone का फिगर
viral boy dance: इंटरनेट पर डांस के कई सारे वीडियो वायरल(Viral Dance Videos) होते रहते हैं लेकिन इस वीडियो में लड़के ने जिस एनर्जी के साथ डांस किया है. ऐसा परफॉरमेंस बहुत कम ही देखने को मिलता है. स्कूल कॉम्पटीशन में लड़के ने दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) के 'बेशर्म रंग'(Besharm Rang Videos) गाने पर गजब का डांस किया. इसे देखने के बाद आप एक्ट्रेस के भी लटके-झटके भूल जाएंगे. देखिए वीडियो.