कल रात मेरे घर आया एक चोर...गाने का लड़के ने सुनाया भोजपुरी वर्जन, मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
CHOR: इंस्टाग्राम पर अबतक का सबसे ट्रेंडिंग गाना 'कल रात मेरे घर आया एक चोर' का भोजपुरी वर्जन सुना है क्या आपने? अगर नहीं तो फिर क्या हुआ हम खोज कर निकाल लाए हैं आपके लिए ये जबरदस्त गाना. जिसमें एक लड़के का ये देसी अंदाज आप भी महसूस कर पाएंगे. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो. अबतक मिलियन लोग देख चुके हैं.