गजब! 50 डिग्री टेम्परेचर में लड़कों ने निकाला बर्फ की सिल्ली वाला जुलूस, देख हंस-हंसकर होगा बुरा हाल
जबरदस्त गर्मी ने लोगों के ऐसे पसीने छुड़ा दिए कि लोग अजब-गजब तरीके निकाल रहे हैं हीट को बीट देने के लिए. अब कुछ लड़कों ने गर्मी से परेशान होकर ऐसा जुलूस निकाला कि वीडियो देख आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी. देखिए कैसे कई सारी बर्फ की सिल्लियां रेहड़ी में डालकर सड़क पर रील बनाते हुए जा रहे हैं.