बाथरूम की बाल्टियां चुराकर 2 लड़कों ने बना डाला जुगाड़ वाला शानदार ड्रम, फिर जो बजाया सुन कुर्सी छोड़ के नाचेंगे
DESI JUGAAD: इंडिया तो भाई इतना जुगाड़ु है कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते. अब किसी में टैलेंट है तो उसे तो कोई भी नहीं रोक सकता. इस बात की मिसाल इन 2 लड़कों ने पेश करदी है. जी हां, इन लड़कों ने घर में रखी नहाने की बाल्टियों से देसी जुगाड़ लगाकर शानदार ड्रम बना दिया. वीडियो देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे.