लड़कों ने पुलिसवालों को ढपली बजाकर सुनाया `झुमका बरेली वाला`, कैप्शन देखकर नहीं रुकेगी हंसी
सोशल मीडिया पर @mehfil_muttipaatt_vadakara पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें लड़के पुलिसवालों को ढपली बजाकर झुमका गिरा रे गाना सुनाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो जितना प्यारा है उतना मजेदार भी है. दरअसल इस वीडियो का कैप्शन उन्होंने लिखा है POV- When you don't have enough money to pay your fine! इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनसे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके इस गाने एंजॉय भी कर रहे हैं. देखिए वीडियो...