लड़कों ने पुलिसवालों को ढपली बजाकर सुनाया `झुमका बरेली वाला`, कैप्शन देखकर नहीं रुकेगी हंसी

सोशल मीडिया पर @mehfil_muttipaatt_vadakara पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें लड़के पुलिसवालों को ढपली बजाकर झुमका गिरा रे गाना सुनाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो जितना प्यारा है उतना मजेदार भी है. दरअसल इस वीडियो का कैप्शन उन्होंने लिखा है POV- When you don't have enough money to pay your fine! इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनसे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके इस गाने एंजॉय भी कर रहे हैं. देखिए वीडियो...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link