बछड़े को बचाने के लिए खूंखार शेरों से भिड़ गई बहादुर मां, आखिरी सांस तक जांबाजों की तरह लड़ती रही
Buffalo Fights with Lions: जंगल के जानवरों के कई सारे लड़ाई के वीडियो सामने आते रहते हैं. इस वीडियो को देखकर आप इमोशनल भी हो सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंस अपने बछड़े को बचाने के लिए शेरों के झुंड से भिड़ गई. इस जबरदस्त लड़ाई(Buffalo clashed with lion herd) में बछड़ा तो बच गया, लेकिन मां आखिरी सांस तक लड़ती रही. हालांकि, आखिर में जान गंवानी पड़ी. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. देखें.