बिल्ली के बच्चे को दूध पिलाने के लिए कुत्ते ने दिखाई दरियादिली, कर दिया ऐसा काम लूट ली सारी वाहवाही!
बड़े से कुत्ते ने छोटी सी बिल्ली के लिए इतना जबरदस्त कारनामा कर दिखाया है कि वीडियो ने इंटरनेट पर आग ही लगा दी. दरअसल मालिक घर में नहीं था तो कुत्ते ने बिल्ली के बच्चे को दूध बनाकर पिलाया. जरा वीडियो तो देखो यार. इंसानियत के किए गुण सिखने को मिल ही जाएंगे.