Viral Video: `तेरी और तेरी और` पर नाचते हुए दूल्हे के पास पहुंची दुल्हन, रिएक्शन देख `Awww` हुए लोग
Bride Dance : सोशल मीडिया पर अकसर दूल्हा-दुल्हन के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन इतना खूबसूरत डांस कर रही है जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. खुद दूल्हे का रिएक्शन तेजी से वायरल हुआ तो देख लोग बोले - Awww. दुल्हन बेहद ही खूबसूरत भी लग रही है. वीडियो अबतक मिलियन व्यूज बटौर चुका है.