`रंग रारा रीरी रारा` पर दुल्हन ने अपने भाई के साथ डीजे पर काटा बवाल, एनर्जी देख हिल गया इंटरनेट
Bride Dance: शादी के कई वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दुल्हन ने डीजे पर अपने भाई के साथ इतना एनर्जेटिक डांस किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. दोनों भाई-बहनों की इस जोड़ी ने पूरा इंटरनेट ही हिला डाला. तेजी से वायरल हो रहा है डांस वीडियो.