दुल्हन ने वेडिंग रिसेप्शन में हवा में झूलते हुए मारी एंट्री, इतना खतरनाक स्टंट देख छूटे यूजर्स के पसीने
आकांक्षा Sat, 03 Feb 2024-10:51 am,
Viral Video of Bride: शादियों के इतने वीडियोज वायरल होते हैं, कभी कोई वीडियो काफी चौंकाने वाला होता है तो कभी हंसी के पटाखे छुटाने वाला. अब एक दुल्हन का वेंडिग रिसेप्शन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन ने झूलते हुए एंट्री मारी. जिसे देखकर लोग सदमें में पहुंच गए. क्योंकि ये स्टंट काफी खतरनाक है. ऐसा स्टंट आप बिल्कुल करने की न सोचे. क्योंकि इस वीडियो में फुल प्रोटेक्शन के साथ ये स्टंट किया गया था. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.