Ind vs SA का फाइनल देखने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने छोड़ दी शादी, स्टेज के सामने कुर्सी लगाकर देखा पूरा मैच
Bride Groom watched cricket on shadi groud: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग भी हैरान रह गए. दरअसल, लड़का-लड़की की शादी IND vs SA के फाइनल मैच के दौरान थी. लेकिन दूल्हा-दुल्हन ने मैच देखने के लिए शादी बीच में छोड़ दी और स्टेज साथ लगी स्क्रीन के सामने कुर्सी डाल कर मैच देखने लगे. जिसके बाद लोगों ने जमकर तारीफों के पुल बांध दिए.