दुल्हन को जयमाला पहनाते ही नीचे खिसक गई दूल्हे राजा की पतलून, चाहकर भी हंसी रोक ना पाई नई बीवी
Dulha Dulhan ka funny video: सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ये बेचारा दूल्हा. क्योंकि दुल्हन को माला पहनाते ही उसकी पतलून नीचे खिसक गई. वीडियो देखकर आप भी हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे. सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर उड़ाया बेचारे का मजाक.