Bride Video: लड़की के लहंगे पर बैठ गई बच्ची, दुल्हन ने आपा खोकर लगा दिया कान के नीचे; वायरल हुआ वीडियो
Shadi Ka Video: शादी के अजीबो-गरीब वीडियो भले ही हर दूसरे दिन वायरल होते रहते हैं लेकिन ये वाला वीडियो तो बड़ा ही एवरग्रीन है. वजह है दुल्हन का लंहगे को लेकर इनसिक्योर होना. जी हां, फोटो खिंचवाने छोटी सी बच्ची दुल्हन के बगल में बैठी तो वो दुल्हन के लहंगे पर बैठ गई फिर दुल्हन उठने लगी तो उससे उठा नहीं गया और गुस्से में बच्ची के कान के नीचे एक चांटा जमा दिया रिएक्शन हुआ सोशल मीडिया पर वायरल.