शादी करने `मोगली` बनकर रस्सी से नीचे उतरी दुल्हन, वीडियो देख हैरान रह गए लोग
Bride Entry Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी के न जाने कितने प्रकार के वीडियो वायरल होते हैं. अब जरा ये वाला प्रकार देखिए. इसमें दुल्हन ने शादी में जाने से पहले मोगली वाली एंट्री ली. जी हां, चौकिए मत जरा वीडियो फिर से देखिए. दुल्हन ने रस्सी को पकड़ा और नीचे आ गई. ये अतरंगी स्टाइल वाली एंट्री देख लोग भड़क उठे. एक यूजर ने कमेंट कर लिया अंजी हां ये है नए जमाने का अपग्रेडेड ड्रामा. आपके इस वीडियो पर क्या विचार हैं.