Vidai Ka Video: दुल्हन की विदाई पर बजा गलत गाना तो पापा ने दिया ऐसा रिएक्शन, देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी
Vidai Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दुल्हन की विदाई हो रही है लेकिन तभी गलत गाना बज पड़ता है जिसके बाद दुल्हन क्या कहती है ये तो वीडियो में ही देख लो लेकिन सबसे मजेदार है लड़की के पापा का रिएक्शन. देखिए कैसे दुल्हन के बोलने पर उनकी हंसी छूट जाती है. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो.