भाई का प्यार! छोटी बहन के नए जूते ना भीगे तो पीठ पर लेकर चल पड़ा, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है दिल को छू लेने वाली क्यूट video
heart touching viral video : वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि भाई-बहन स्कूल के ड्रेस में है. लड़के ने जूते नहीं पहने हैं पर उसकी बहन ने पहना हुआ है. तो भाई उसे अपनी पीठ पर उठाकर पानी को पार करते हुए उसे लेकर जाता है. इसी वजह है, कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखें......