जुगाड़ से बना डाला बुलेट ट्रेन, कलाकारी देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
आज कल हार्ड वर्क का नहीं बल्कि स्मार्ट वर्क का जमाना है. वहीं स्मार्ट वर्क में अगर थोड़ा सा जुगाड़ लगा दिया जाए तो क्या से क्या हो सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सहीं सुना अब आप ये वीडियो देखिए आपको समझ आ जाएगा कि हम आखिर ऐसा क्यों कह रहे हैं. दरअसल, शख्स को एक साथ कई सारें ठेले लेकर जाने थे जिसमें काफी वक्त जाता तो इन्होंने इस ठेले से ही ट्रेन बना दिया. आप भी वीडियो देखिए...