मस्तीखोर शख्स ने पिंजरे में बंद शेर से लिया पंगा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दहल जाएगा दिल
Oct 14, 2023, 05:51 AM IST
Lion Attack: यह बात तो आपने कई लोगों से सुनी होगी कि शेर चाहे पिंजरे में हो या पिंजरे के बाहर शेर हमेशा शेर ही होता है. इस बात को सच साबित किया है इस वायरल वीडियो ने. एक मस्तीखोर शख्स शेर से पंगा लेने उसके पिंजरे के पास पहुंच गया. इस दौरान जैसे ही आदमी ने पिंजरे के अंदर हाथ किया शेर ने तुरंत झपट्टा मारकर शख्स का हाथ अपने जबड़े में दबा लिया.