दो पैरों पर खड़े होकर ऊंट करने लगा डिस्को डांस, देखने वाले सोच में पड़े- ये कैसे हुआ?
Aug 31, 2023, 23:48 PM IST
Camel Dance 2023: मदारियों का सुनहरा दौर अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. आपने भी अपने बचपन में सांप, बंदर और भालू का डांस देखा होगा लेकिन अब ऊंटों को डांस कराया जा रहा है. अगर आपको भरोसा नहीं है तो इस वीडियो में आपको डांस करते ऊंट का सबूत मिल जाएगा जिसने भी इस वीडियो को देखा वो हैरान हो गया. यकीन मानिए शायद ही आपने कहीं ऐसा वीडियो देखा होगा.