अमेजन नदी में नाव के पास से निकला नरभक्षी Anaconda, करीब से ऐसा नजारा देख घबरा गए लोग और फिर...
Anaconda Video: एनाकोंडा को पानी का सबसे विशालकाय सांप माना जाता है और ये सांप सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका की अमेजन नदी में पाया जाता है. अब कहानी छोड़िए और ये वीडियो देखिए जिसमें एक एनाकोंडा सांप बोट के नजदीक से निकलते हुए जा रहा है. उस बोट में बैठे लोगों की कंपकंपी छूट गई. कहीं ये उनका आखिरी दिन न हो और अगर आपने एनाकोंडा पर बनी फिल्में देखी हैं तो समझ आ ही गया होगा कि आगे क्या होता है.