क्यों दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे...Delhi Metro में लड़कों ने गिटार पर गाया जबरदस्त गाना, पीछे खड़ी लड़की का रिएक्शन देख दिन बन जाएगा
Delhi Metro New Video: दिल्ली मेट्रो में कब क्या हो जाए इसका अंदाजा तो अब DMRC भी नहीं लगा सकता. लेकिन, कभी-कभी ऐसी चीजें होती हैं जिसे देखकर हमारा दिन बन जाता है. अब लेडीज कोच के पास एक बॉयज ग्रुप ने क्यों दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे..गिटार की धुन पर ऐसा बजाया है कि सुनकर आपका दिन बन जाएगा. इतना ही नहीं पीछे खड़ी लड़की के रिएक्शन को रिलेट कर पाएंगे. देखिए जनाब.