घरवाले खौफ में भागे दूर, लेकिन 15 फिट के अजगर से खेलने लगा 1 साल का बच्चा, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
Oct 30, 2023, 12:09 PM IST
Python Video: बच्चों को भगवान का रूप कहा जाता है. जब बच्चे इस दुनिया में आते है तो इसके कुछ सालों तक उन्हें कुछ भी समझ नहीं होती है. अब इस वीडियो को देख लीजिए. गांव के एक घर में विशालकाय अजगर आ गया जिसे देखकर घर वाले एक कोने में हो लिए लेकिन खतरे से अंजान ये बच्चा अजगर से खेलने लगा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.