बच्चे ने पापा से की PTM में झूठ बोलने की Request, कहा मैडम से बोलना `स्कूल से आता है, खिचड़ी खाता है और सो जाता है`
Aug 13, 2023, 10:57 AM IST
आप देख सकते हैं कि कैसे बच्चा अपने पापा से पेरेंट्स टीचर मीटिंग में झूठ बोलने को कह रहा है. बच्चे द्वारा किया जा रहा अनुरोध यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. बच्चा पापा से कह रहा है कि मैडम से बस इतना बोल देना कि मैं 'स्कूल से आता हूं, खिचड़ी खाता हूं और सो जाता हूं.'