पूजा में बैठ भजन की जगह भोजपुरी गाना गाने लगा बच्चा, लोग बोले- बजरंगी भी हंसने लगा होगा..
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक क्यूट से बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चा पूजा कर रहा है और मां कहती है कि गाना गा दो तो बच्चा भोजपुरी गाना गाने लगता है. तभी मां रोकते हुए कहती है कि भजन गाओ फिर बच्चा श्री राम जानकी गाने लगता है. बच्चे की मासूमियत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कहते हैं कि बजरंगी भी मासूमियत पर हंसने लगा होगा. देखिए मजेदार वीडियो.