लोकल ट्रेन में बच्चों ने किया आशा भोसले के गाने `घुंघरू बांध लिए` पर गजब डांस, स्टेप्स दिल जीत लेंगे
Train Dance Video: सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए लोग मेट्रो, सड़क किनारे, बस स्टैंड से लेकर ट्रेन तक में चढ़ जाते हैं. इन सभी के बीच एक बच्चों के ग्रुप ने ट्रेन में ऐसा वीडियो बनाया कि रातों-रात वायरल हो गया. वीडियो में बच्चों के मजेदार स्टेप्स देख आप भी कुर्सी छोड़कर खुशी के मारे उछल पड़ेंगे. ट्रेन का ये वीडियो आपका दिन भी बना देगा.