न गाड़ी न घोड़ा...बच्चों ने सड़क पर दौड़ा दिया अपना `देसी जुगाड़`, देख लोग बोले- इनसे बड़ा जीनियस कोई नहीं
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया पर बच्चों का इतना जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग बार-बार प्ले करके देख रहे हैं. दरअसल, इन बच्चों ने अपने दिमाग से इतनी जबरदस्त गाड़ी बना दी जो न तो पेट्रोल से चलेगी न ही इंजन से. जी हां, हैरान मत होइए. जरा एक नजर बच्चों के इस देसी जुगाड़ पर डाल लीजिए. देख आप भी तारीफ करेंगे.