फोन और वीडियो गेम से हटकर..बच्चों का ये खेल देखकर पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी, देखें Video
Children Played in School: जहां एक ओर फोन और वीडियो गेम बच्चों का बचपना छीन रहे हैं. वहीं कुछ स्कूल और टीचर ऐसे भी हैं जो बच्चों के वही पुराने दिन लौटा रहे हैं. इस वीडियो में दो छोटे से बच्चे स्कूल में रस्सी से टग ऑफ वॉर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में ये बच्चे बिना फोन और वीडियो गेम की दुनिया से परे स्कूल में इतना प्यारा गेम खेल रहे हैं कि देखकर आपकी यादें भी ताजा हो जाएंगी. देखिए और बताइए यादें ताजा हुई या नहीं ?