इंसानों पर पत्थर फेंक रहा था बच्चा तभी चिम्पैंजी मां ने छड़ी से कर डाली धुलाई, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
Chimpanzee Viral Video: जू के कई वीडियो इतने फनी होते हैं कि आप उन्हें देखकर अपना पेट पकड़-पकड़कर हंसगें. जी हां, जरा ये वाला तो देखिए जनाब. कैसे एक बेबी चिम्पैंजी इंसानों पर पत्थर फेंक रहा था. तभी उसकी मां ने उसे देख लिखा और हाथ में पत्तों की डाली या छड़ी लेकर उसकी धुनाई कर दी. देखिए कैसे भागता हुआ दिखाई दे रहा है बच्चा. देख लोग बोले- हर घर की कहानी है ये भाई.