जू पहुंचे शख्स का नीचे गिरा फोन, फिर चिम्पैंजी ने उठाकर टोकरी में डाल दिया; दरियादिली दिल जीत लेगी
Chimpanzee Viral Video: सोशल मीडिया पर इतना क्यूट सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी कहेंगे AWWWWEE. दरअसल, जू पहुंचे एक शख्स का वीडियो नीचे गिर जाता है जिसे फिर चिम्पैंजी उठाकर ले जाने लगता है फिर टोकरी देखता है तो उसमें डाल कर ऊपर की तरफ कर देता है. चिम्पैंजी की ये दरियादिली देख लोग बोले- इंसान होता तो नहीं मिलता. देखें वीडियो..............................