उबलते तेल से उठाकर मिर्ची में डाल तोफू खाने लगी चाइनीज महिला, देख लोग बोले- हे प्रभू अवतार लो
Chinese Woman Viral Video: चाइना में एक से एक कारनामे भरे वीडियो वायरल होते हैं. हाल ही में एक चाइनीज महिला सांपों को भूट्टे की तरह चबा-चबाकर खा रही थी. जिसे देख लोगों का दिमाग हिल गया. ठीक उसी तरह अब एक महिला उबलते तेल से उठाकर तोफू खा रही है साथ ही तोफू पर मिर्च का पहाड़ लगा रही है. ये देख लोगों ने अपना माथा पीट लिया. एक यूजर ने लिखा हे प्रभू अवतार लो.