`तुमको यमराज छोड़ेगा नहीं...`, मार्केट में वायरल हुई चॉकलेट पराठे की रेसिपी, देख पीट लेंगे माथा
Chocolate Paratha Recipe: यही बचा था भाई, जिसका नाम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने फेमस किया हुआ था फाइनली उसकी रेसिपी मार्केट में आ ही गई है. चॉकलेट पराठा शख्स ने कैसे बनाया ये इंस्टाग्राम पर जमकर ट्रेंड हो रहा है. वायरल वीडियो देखकर लोगों ने गजब के कमेंट्स कर दिए हैं. एक महिला ने लिखा- तुमको यमराज छोड़ेगा नहीं. तो वहीं दूसरे यूजर ने गुस्से में आकर लिख डाला कि ब्लॉक है तू अब. तीसरे ने लिखा- हे प्रभु अवतार ले लो अब तो...